लोक शिकायत निवारण के 22 मामलों की समीक्षा, 16 का निपटारा
Sasaram News.लोक शिकायत निवारण व सेवा शिकायत निवारण के तहत प्राप्त द्वितीय अपील मामलों की सुनवाई डीएम उदिता सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में की. कुल 22 मामलों की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें से 16 मामलों का तत्काल निपटारा कर दिया गया.
सासाराम ऑफिस.
लोक शिकायत निवारण व सेवा शिकायत निवारण के तहत प्राप्त द्वितीय अपील मामलों की सुनवाई डीएम उदिता सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में की. कुल 22 मामलों की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें से 16 मामलों का तत्काल निपटारा कर दिया गया. सुनवाई में संबंधित सभी लोक प्राधिकार उपस्थित रहे, हालांकि कुछ अपीलार्थी उपस्थित नहीं हुये. डीएम ने निर्देश दिया कि अनुपस्थित अपीलार्थी अगली निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, अन्यथा उनका मामला लोक प्राधिकार द्वारा दिये गये अनुपालन प्रतिवेदन के आधार पर निष्पादित कर दिया जायेगा. सुनवाई के क्रम में जिन अपीलों का निष्पादन किया गया, उनमें प्रमुख रूप से विनोद कुमार सिंह, सोनू कुमार, दिव्य प्रकाश, राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मिंटू कहार, फुरकान अहमद, जवाहर लाल पासवान, महेंद्र पांडेय, उपेंद्र कहार, विकास कुमार सिंह, भिखारी सिंह, शिव कुमार, हेमा कुमारी व जगदीश प्रसाद सिंह के मामले शामिल थे. कई अपीलार्थियों ने सुनवाई की प्रक्रिया व समाधान से संतुष्ट होकर अपनी संतुष्टि का आवेदन भी दिया. शेष मामलों में लोक प्राधिकार को अगली तिथि तक अनुपालन प्रतिवेदन सहित उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. साथ ही परिवादों के त्वरित निपटारे के लिए डीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
