महिलाओं व आमजनों ने लिया बाल विवाह रोकने का संकल्प

SASARAM NEWS.जिला मुख्यालय के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ मनायी गयी.

By ANURAG SHARAN | November 27, 2025 7:14 PM

शहर में मनायी गयी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहली वर्षगांठ फोटो-19- बाल विवाह रोकने की शपथ लेती जीविका समूह की महिलाएं प्रतिनिधि, सासाराम सदर जिला मुख्यालय के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना विभाग की प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनीता कुमारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन सुराज संस्था के सचिव ठाकुर रविंद्रनाथ ने किया. कार्यक्रम में अधिकारियों, जीविका समूह की महिलाओं व आमजनों ने बाल विवाह रोकने की शपथ ली. सभी ने एक साथ हाथ उठाकर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया और इस कुरीति के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया.डीपीओ विनीता कुमारी ने बताया कि वर्षगांठ के अवसर पर 100 दिवसीय संघन अभियान की शुरुआत की गयी है, जो आठ मार्च को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तक चलेगा. जागरूकता बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है, जो मार्च तक लगातार चलेगा. उन्होंने कहा कि समाज से इस बुराई को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि वे न तो बाल विवाह होने देंगे और न ही ऐसी किसी जानकारी को अनदेखा करेंगे, बल्कि तुरंत प्रशासन को सूचना देंगे. पंचायत स्तर पर अभियान को पहुंचाने के लिए जिले के 3384 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं सभी स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान शिक्षकों व छात्रों ने बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने की शपथ ली.डीपीओ ने कहा कि 27 नवंबर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहली वर्षगांठ है. यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी आधारित सामाजिक आंदोलन है. सभी का दायित्व है कि हर बच्चे को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य देने में सहयोग दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है