जिले की युवतियों के लिए अवसर के रूप है राष्ट्र सेविका समिति का घोष वर्ग
जिले की युवतियां राष्ट्र व समाज के प्रति कर्तव्य, प्रेम, निष्ठा व संयोजन के साथ आपसी एकजुटता का गुर सीखेंगी.
गीता घाट आश्रम में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा घोष वर्ग, 29 को होगा पथ संचलन
राष्ट्र व समाज के प्रति कर्तव्य, प्रेम, निष्ठा, संयोजन व आपसी एकजुटता का गुर सीखेंगी बेटिंया फोटो-15- वार्ता करती विभाग कार्यवाहिका इंदिरा तिवारी और जिला कार्यवाहिका आरती केसरी.सासाराम कार्यालय.
जिले की युवतियां राष्ट्र व समाज के प्रति कर्तव्य, प्रेम, निष्ठा व संयोजन के साथ आपसी एकजुटता का गुर सीखेंगी. उन्हें यह अवसर राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले घोष वर्ग में मिलेगा. इस संबंध में राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका इंदिरा तिवारी ने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति दक्षिण बिहार प्रांत के तहत सासाराम के बेदा स्थित गीताघाट आश्रम में प्राथमिक व घोष वर्ग का आयोजन 25 से 30 दिसंबर तक होगा. घोष वर्ग में 13 से ऊपर आयु वर्ग की बालिकाएं शामिल होंगी. छह दिवसीय घोष वर्ग के शिविर में युवतियों को समाज के प्रति कर्तव्य, राष्ट्र के प्रति निष्ठा, परिवार को राष्ट्र के लिए जागृत करना, व्यायाम, जीवन यापन आदि के गुर सिखाये जायेंगे. वहीं, संघ की जिला कार्यवाहिका आरती केसरी ने बताया कि 24 दिसंबर की दोपहर से शिविर में युवतियों के आने का क्रम शुरू हो जायेगा. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 29 दिसंबर को शहर में पथ संचलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए प्रति युवती तीन सौ रुपया शुल्क है. पूर्ण गणवेश (सफेद समीज, सलवार, दुपट्टा, सफेद जूता, मोजा) होगा. साड़ी पहनने वाली बहनों के लिए सफेद ब्लाउज, पेटीकोट लेकर आयेंगी. साड़ी दुपट्टा मूल्य देकर वर्ग स्थल से भी खरीदा जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिविर में गणवेश के अलावे दैनिक उपयोग की वस्तु डायरी, कलम, मौसम अनुसार सोन पहनने कपड़े, थाली, गिलास, कटोरी, मच्छरदानी आदि बहनें साथ लायेंगी. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से अस्वस्थ बहनें इस शिविर में भाग नहीं लेंगी. कीमती आभूषण, कैमरा, मोबाइल का प्रवेश वर्जित रहेगा. उन्होंने बताया कि यह शिविर राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष 2026 में पूरा होगा. इस अवसर पर आगामी 25 से 27 दिसंबर 2026 में गुजरात में घोष वर्ग आयोजित होना है. जिसके लिए प्रत्येक क्षेत्र से 90 युवतियों व महिलाओं का चयन किया जाएगा. जो गुजरात की शिविर में भाग लेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
