मतदाता जागरूकता को लेकर हुई रंगोली प्रतियोगिता
शहर के करन सराय स्थित द क्रिएटिव अकादमी के प्रांगण में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी़
सासाराम ग्रामीण.
शहर के करन सराय स्थित द क्रिएटिव अकादमी के प्रांगण में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना था. विद्यालय के प्राचार्य चंद्रदीप कुमार ने बच्चों को बताया कि उन्हें भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने अभिभावकों के साथ-साथ पास पड़ोस के मतदाताओं को भी जागरूक करना चाहिए. ताकि, वे ज्यादा से ज्यादा मत देने के लिए घर से बाहर निकलें. कक्षा आठवीं की छात्रा साक्षी कुमारी ने बताया कि हमें दुनियाभर में भारत के लोकतंत्र का परचम लहराना है. हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को अपना बहुमूल्य वोट देकर राष्ट्र निर्माण में योगदान कर सकते हैं. हमारी अकर्मण्यता से अयोग्य व्यक्ति सत्ता में आ सकते हैं. जो देश की विकास यात्रा को अवरुद्ध कर सकते हैं. इसलिए हमें जागरूक होकर मतों का प्रयोग करके लोकतंत्र के विकास यात्रा को सफल बनाना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने अत्यंत सुंदर रंगोली बनाकर लोगों का मन मोह लिया. प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी, साक्षी कुमारी, आकृति कुमारी, आयुष कुमार, किंसुख कुमार आदि ने भाग लिया. यह कार्यक्रम देखरेख विद्यालय की उप प्राचार्या अंकिता चतुर्वेदी ने किया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक डॉ गोविंद तिवारी, प्रशासक रवि रंजन तिवारी, चंदन तिवारी मानसी गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
