कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
नोखा-बक्सर नहर से मसौना जाने वाले मोड़ के पास पुलिस ने की छापेमारी
संझौली.
शुक्रवार की रात 12:30 बजे गूप्त सूचना के आधार पर नोखा-बक्सर नहर से मसौना जाने वाले मोड़ के पास से अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों में से दो को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. तीन अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मसोना गांव निवासी, छोटू कुमार उर्फ सनोज कुमार उम्र 25 वर्ष, पिता- स्व धनजी सिंह को लोडेड कट्टा व एक कारतूस के साथ व विरू कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता- अंबिका प्रसाद चन्द्रवंशी को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को चकमा देकर भागे तीन अपराधी में मसोना गांव निवासी अमर जीत कुमार उर्फ लकठू, पिता- धितेन्द्र सिंह, प्रिंस कुमार उर्फ भुवन, पिता-अवधेश सिंह, चंदन कुमार, पिता-राजेंद्र सिंह, ग्राम-रामपुर, थाना- नटवार को गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. अपराध कर्मियों के बिरुद्ध कांड संख्या-192/25, धारा-25। (1- b) a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर, शेष अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
