17 अगस्त को सासाराम आयेंगे राहुल गांधी

SASARAM NEWS.सासाराम में 17 अगस्त को राहुल गांधी का आगमन होगा. जहां से वे पदयात्रा की शुरुआत कर बिहार के कई जिलों का भ्रमण करेंगे. राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने उक्त तिथि निर्धारित की है.

By Vikash Kumar | August 6, 2025 9:16 PM

सासाराम सदर.

सासाराम में 17 अगस्त को राहुल गांधी का आगमन होगा. जहां से वे पदयात्रा की शुरुआत कर बिहार के कई जिलों का भ्रमण करेंगे. राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने उक्त तिथि निर्धारित की है. इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह ने बताया कि रोहतास जिले में राहुल गांधी का आगमन 10 अगस्त को होना था. जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी जोर शोर से तैयारी में लगी थी. लेकिन, अपरिहार्य कारणों से उक्त यात्रा को अचानक रद्द करना पड़ा. इसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व ने पुन: तिथि निर्धारित की है. जिला में उनके आगमन की तिथि घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है