चौपाल में किसानों को प्राकृतिक खेती के सिखाये गये गुण
SASARAM NEWS.प्रखंड क्षेत्र की पतपुरा पंचायत के ओझवलिया गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को कृषि विभाग ने आत्मा के तत्वावधान में किसान चौपाल आयोजित की. जिसमें प्रखंड कृषि विभाग व आत्मा से अधिकारियों ने किसानों को उन्नत खेती व प्राकृतिक खेती का गुर सिखाये.
फोटो-23-चौपाल में किसानों को जानकारी देते पदाधिकारी. प्रतिनिधि, डेहरी नगर प्रखंड क्षेत्र की पतपुरा पंचायत के ओझवलिया गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को कृषि विभाग ने आत्मा के तत्वावधान में किसान चौपाल आयोजित की. जिसमें प्रखंड कृषि विभाग व आत्मा से अधिकारियों ने किसानों को उन्नत खेती व प्राकृतिक खेती का गुर सिखाये. किसान चौपाल गुरुवार को जमुहार पंचायत के जमुहार गांव में आयोजित होगी. चौपाल में बीएओ अशोक कुमार,कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम, किसान सलाहकार पैक्स अध्यक्ष, वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी, नजमा खातून, किसान शामिल थे. किसानों को अधिकारियों ने प्राकृतिक खेती, आत्मा योजना, कृषि यंत्रीकरण, धान अधिप्राप्ति, उद्यान आधारित योजना की जानकारी दी.चौपाल में किसान नगीना राम, अनिल कुमार, चंदेश्वर राम, रघुनाथ ओझा, श्रीकांत ओझा, गीता देवी, हृदय राम, दीपक कुमार, राहुल ओझा, सिकंदर कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
