मांगों को लेकर खेत मजदूर किसान सभा ने किया धरना-प्रदर्शन

अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के तत्वाधान में विभिन्न मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने चकबंदी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया

By ANURAG SHARAN | December 31, 2025 3:46 PM

प्रतिनिधि, करगहर अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के तत्वाधान में विभिन्न मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने चकबंदी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व किसान सभा के सचिव अशोक बैठा ने किया. उन्होंने किसान सभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि संबंधित समस्याओं और नकल लेने के लिए ग्रामीण चकबंदी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, कार्यालय में चकबंदी पदाधिकारी विगत कई महीनों से अनुपस्थित हैं. विभाग में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि रिश्वत लिए बिना चकबंदी के अमीनों द्वारा नकल नहीं दिया जाता. इसके विरुद्ध कार्यकर्ताओं ने दो घंटे कार्यालय का कार्य बंद कर धरने पर बैठे रहे. चकबंदी पदाधिकारी को मोबाइल से फोन पर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. एक ज्ञापन कार्यालय को सौंपा गया . उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी से मिलकर गृह वास के लिए तीन डिसमिल जमीन बंदोबस्त करने व उक्त भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए कहा गया. बताया कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो 14 जनवरी के बाद चकबंदी व अंचल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर कार्यालय बंद कर देंगे. मौके पर राहुल सम्राट, श्यामसुंदर पाल, त्रिपुरारी पासवान, दशरथ, अरविंद सिंह, सुदर्शन मुसहर, गोरख बैठा, राधेश्याम, अचरज मल्लाह, शिवजी सेठ, जयप्रकाश, पप्पू, धनजी आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है