श्रीराम के जन्मोत्सव पर तिलौथू में निकाली गयी शोभायात्रा
Sasaram news. सरैया गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण से भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर अष्टमी तिथि को शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.
फोटो-26- शोभायात्रा में शामिल लोग.
ए- शोभायात्रा में श्री राधे-कृष्ण की झांकी. सी- शोभायात्रा में महादेव-गणेश की झांकी. प्रतिनिधि, तिलौथू.सरैया गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण से भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर अष्टमी तिथि को शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. बजरंगदल व हनुमान सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में निकली शोभायात्रा में श्रीराम दरबार, श्री राधे कृष्णा सहित दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े और शंखनाद के साथ जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा. आयोजन समिति के संयोजक हंसराज कुमार ने बताया कि यह शोभायात्रा सनातन परंपरा के अनुसार अनुशासन के साथ जन्मतिथि से एक दिन पहले अष्टमी तिथि को आयोजित की जाती है. यात्रा का नेतृत्व महावीरी ध्वज करता है. समिति के सचिव सह मुखिया संजय चौधरी ने कहा कि इस आयोजन से प्रखंड का गौरव बढ़ता है. पूरे प्रखंड के सनातनी इसे बड़े धूमधाम से मनाते हैं. वहीं, समिति के अध्यक्ष सह उप मुखिया अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि इस विराट आयोजन की प्रतीक्षा लोगों को रहती है. इस भव्य शोभायात्रा में भाग लेने के लिए क्षेत्र के युवा उत्सुक हैं. आयोजन को सफल बनाने में समिति के लगभग 80 सदस्यों ने प्रमुख भूमिका निभाई, जिसमें प्रमुख रूप से विजय कुमार, भोला, सोनी, रितेश, अभय, जेपी, मनोज, राहुल, अजीत, पवन, सोनू, रोहित, अंकित, सुमित, नीतीश, अमन, अजय आदि शामिल थे. कार्यक्रम का समापन पर श्री हनुमान मंदिर में महाप्रसाद का वितरण हुआ.
महिलाओं ने उतारी आरती
तिलौथू बाजार में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा किये. तिलौथू के बड़ी संघत गुरुद्वारा में महिलाओं ने मांगलिक गीतों के माध्यम से भगवान श्री राम, माता जानकी, श्री राधे कृष्णा, भोलेनाथ, श्री हनुमान जी, गणेश जी और छत्रपति संभाजी महाराज आदि दर्जनों झांकियों का दर्शन, पूजन व आरती की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
