जेल में लगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर, बंदियों ने सिखा बिहेवियर मैनेजमेंट
SASARAM NEWS.मंडलकारा सासाराम में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य उपचार सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बंदियों को बिहेवियर मैनेजमेंट सिखाया गया. बंदी मरीजों को मानसिक समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया.
फोटो-2- शिविर में शामिल डॉक्टर व ऑफिसर . प्रतिनिधि,सासाराम कार्यालय. मंडलकारा सासाराम में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य उपचार सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बंदियों को बिहेवियर मैनेजमेंट सिखाया गया. बंदी मरीजों को मानसिक समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया. उन्हें उपचार प्रबंधन तकनीक के प्रति सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया. स्वस्थ बंदियों को भी मनोरोग के प्रति जागरूक किया गया, ताकि वे मानसिक रोग के प्रति सतर्क रहें. परेशानी होने पर तुरंत मनोरोग विभाग के विशेषज्ञों से मिलें. उपचार शिविर में मुख्य रूप से सदर अस्पताल सासाराम के क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ विप्लव कुमार सिंह ने बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच की. उन्हें बिहेवियर मैनेजमेंट के लिए मोटिवेट किया. शिविर संचालन में जेल चिकित्सा वार्ड से डॉ कुमार जन्मेजय, फार्मासिस्ट मिथुन कुमार व ललन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, उपाधीक्षक कृष्ण कुमार झा, संदीप कुमार, ब्रजेश कुमार, चंद्रदीप राय आदि के सहयोग से सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
