सड़क दुघर्टना में पीठासीन पदाधिकारी घायल

बस पड़ाव के पास रविवार को चुनाव ड्यूटी में जा रही एक शिक्षिका हुई दुर्घटनाग्रस्त

By ANURAG SHARAN | November 9, 2025 4:42 PM

फोटो-5- सीएचसी में इलाजरत पनपती कुमारी. प्रतिनिधि, कोचस थाना क्षेत्र के स्थानीय बस पड़ाव के पास रविवार को चुनाव ड्यूटी में जा रही एक शिक्षिका सह पीठासीन पदाधिकारी सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल शिक्षिका नगर पंचायत के वार्ड पांच की रहने वाली पनपती कुमारी, जो राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय भगीरथा में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं. उन्हें आसपास के दुकानदारों के सहयोग से उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार, शिक्षिका का दाया हाथ टूट गया है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, वह रविवार को करगहर विधानसभा चुनाव कार्य में पार्टी नंबर 459 के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में योगदान करने सासाराम जा रही थी. इस दौरान बस पकड़ने के लिए बस डिपो पहुंची थी, रस्सी में पैर फंसने और केले के फेंके गये छिलके पर पैर फिसलने से वह सड़क पर गिर पड़ी. इससे उनका दाहिना हाथ टूट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है