धान अधिप्राप्ति की तैयारी तेज, सभी पैक्स को 24 घंटे में खरीद शुरू करने का निर्देश

SASARAM NEWS.गुरुवार को बीडीओ कार्यालय कक्ष में नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक हुई. बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी शेफाली ने किया.

By ANURAG SHARAN | November 27, 2025 5:10 PM

नोखा में धान अधिप्राप्ति की तैयारी तेज, पैक्स अध्यक्षों की बैठक में धान की खरीद पर हुई चर्चा फोटो-5- बैठक को सम्बोधित करते नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय प्रतिनिधि, नोखा गुरुवार को बीडीओ कार्यालय कक्ष में नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक हुई. बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी शेफाली ने किया.नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार धान की खरीद 15 नवंबर से 15 फरवरी तक की जायेगी. उन्होंने कहा कि नोखा प्रखंड में दस पैक्स समितियों का चयन किया गया है, जिनमें उत्तरी बराव, घोसिया, कदवा, कुरी चंकी, नोंनसरी, सोतवा, मोड़ीहा, सीसीरिता और नगर पैक्स शामिल हैं. इनमें से सोतवा, कुरी, घोसिया और सीसीरिता केंद्रों पर पांच-पांच क्विंटल समेत कुल बीस क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. शेष सभी पैक्सों को 24 घंटे में खरीद शुरू करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से शुरू हुआ था. अब तक 1382 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 951 रैयत और 431 गैर-रैयत किसान शामिल हैं. इस वर्ष साधारण धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान का 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. बैठक में यह सहमति बनी कि अधिप्राप्ति के दौरान वजन, भंडारण और भुगतान पूरी तरह ऑनलाइन होगा. नोडल पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्षों से कहा कि किसानों को आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेजों की पूरी जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक किसान समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें. मौके पर बीसीओ मनीष कुमार, विकास कुमार, घोसिया पैक्स अध्यक्ष उमेश कुमार, उत्तरी बराव पैक्स अध्यक्ष रीता देवी, सोतवा पैक्स अध्यक्ष रेणु देवी, कदवा पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, नगर पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद शौडिंक, सीसीरिता पैक्स अध्यक्ष अमोद तिवारी सहित अन्य पैक्स अध्यक्ष और अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है