Sasaram News : 158 बूथों पर 17 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती
11 नवंबर को होने वाले दूसरे व अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी
कोचस. 11 नवंबर को होने वाले दूसरे व अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के कुल 158 बूथों पर 17 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है, जो चुनाव की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे. इसकी जानकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चन्द्रभूषण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. क्षेत्र के 158 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए शुरुआती दौर में सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर बिंदुवार निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित बूथों पर जाकर वहां की स्थिति, मौजूद संसाधन और चुनाव के दौरान मतदान प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के ठहरने से लेकर शांतिपूर्ण मतदान कराने तक की जिम्मेदारी होगी. बीडीओ ने बताया कि मजिस्ट्रेट की देखरेख में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों समेत चौक-चौराहों पर लगे होर्डिंग पोस्टर हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
