पटाखे से होने वाले नुकसान से बच्चों के प्रति किया सवाधान
शहर के प्रभाकर रोड़ स्थित मकून्स किड्स प्ले में शनिवार को छठपूजा और दीपावली को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया
फोटो-6- मकून्स किड्स प्ले स्कूल में छठ पूजा की झांकी निकालते बच्चे़
सासाराम ग्रामीण.
शहर के प्रभाकर रोड़ स्थित मकून्स किड्स प्ले में शनिवार को छठपूजा और दीपावली को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका नेतृत्व मकून्स के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा और प्रिंसिपल डॉ मीना सिन्हा ने किया. डॉ प्रवीण ने दीपावली पर पटाखों से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक किया़ पटाखा फोड़ने के दौरान दीपावली की खुशियां, कहीं गम में न बदल जाए, इसके लिए सावधानी बरतना आवश्यक है. सावधानी पूर्वक पटाखे छोड़ने, नजदीक में पानी भरा बाल्टी रखने, खुले स्थान में पटाखा छोड़ने, पटाखा में आग लगाने के बाद दूरी बनाये रखने की जानकारी दी गयी है. पटाखों के धुआं से निकलने वाले हानिकारक गैस और तेज आवाज से होने वाले हानियों की जानकारी देकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में, अवनि, वाशु, साक्षी मैम और कमला मैम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
