23 जून को होगा प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह

SASARAM NEWS.प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष 23 जून को सासाराम में होगा. यह आयोजन शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित सत्यम प्लेस में किया जाएगा.

By Vikash Kumar | June 14, 2025 9:18 PM

शुरू हुआ निबंधन, मैट्रिक व इंटर टॉपर्स होंगे सम्मानित

सासाराम ऑफिस.

प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष 23 जून को सासाराम में होगा. यह आयोजन शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित सत्यम प्लेस में किया जाएगा. समारोह में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. प्रतिभा सम्मान समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही है. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे. मनोरंजन के साथ-साथ जिले की प्रतिभाओं को प्रभात खबर मंच देकर सम्मानित करेगा. प्रतिभा सम्मान में शामिल होने के लिए निबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छात्र अपने स्तर से या स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से निबंधन करा सकते हैं. कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के टॉप टेन छात्र-छात्राओं के निबंधन की जिम्मेदारी स्कूल भी निभा सकते हैं.ऑनलाइन निबंधन के लिए छात्र अपनी मार्कशीट व मोबाइल नंबर मेल आईडी sasaram.gaya@gmail.com पर भेज सकते हैं. वहीं, व्हाट्सएप नंबर 9430230856 पर भी विवरण भेजकर निबंधन कराया जा सकता है. जो छात्र ऑफलाइन निबंधन कराना चाहें, वे 23 जून को आयोजन स्थल सत्यम प्लेस पर सुबह 9 से 10 बजे के बीच आधार और मार्कशीट की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर निबंधन करा सकते हैं.गौरतलब हो कि प्रभात खबर ने बिहार में सबसे पहले ऐसी परंपरा की शुरुआत की थी, जिसमें राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड और विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाता है. उसी परंपरा की अगली कड़ी में यह आयोजन सासाराम में होने जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है