प्रतिभाओं को मिला मंच, हौसलों को मिली उड़ान

Sasaram News.मैट्रिक और इंटर-2025 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. शनिवार को जीटी रोड स्थित सत्यम प्लेस में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

By Vikash Kumar | June 28, 2025 9:39 PM

मैट्रिक और इंटर-2025 में शानदार प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर ने किया सम्मानित

500 से अधिक बच्चों को मिला प्रशस्ति पत्र, अतिथियों ने भविष्य में बेहतर करने का दिया आशीर्वाद

सासाराम नगर.

मैट्रिक और इंटर-2025 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. शनिवार को जीटी रोड स्थित सत्यम प्लेस में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रभात खबर का प्रतिभाओं को सम्मानित करने का यह सिलसिला पिछले 14 वर्षों से निरंतर चला आ रहा है. अब तक लाखों छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर सम्मानित कर चुका है. इस सफर के कुछ ऐसे भी सहभागी रहे हैं, जो कभी छात्र बनकर सम्मान पाये थे. लेकिन, अपनी मेहनत की बौदलत वह अधिकारी बनें और इसी मंच से बच्चों को सम्मानित करते हैं. सत्यम प्लेस में सुबह नौ बजे से बच्चों का निबंधन शुरू हुआ, जो करीब दो घंटे तक चला. इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार, डीपीआरओ समग्र शिक्षा अभियान रोहित रौशन, डॉ अभिषेक बहादुर, डीपीओ पीएम पोषण योजना रविंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के विधि सलाहकार गौरवदीप रंजन, आत्मा के सौरभ कुमार, जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, प्रभात खबर के अपकंट्री हेड विश्वजीत सिंह व जिला प्रभारी अनुराग शरण ने संयुक्त रूप से किया.

सबरी का जूठा बेर खाओगे, तब पुरुषोतम कहलाओगे

कार्यक्रम की शुरुआत नासरीगंज की वंशीका कुमारी ने राम के ऊपर लिखी शानदार कविता से की. वंशीका पहली बार मंच पर कविता पाठ कर रही थी. उसने कहा …भाई राम-राम तो कहलोगे, पर राम सा दुख सहना भी होगा. पहली चुनौती यह होगी कि मर्यादा में रहना होगा और मर्यादा में रहना मतलब कुछ खास नहीं कर जाना है. बस त्याग को गले लगाना है और अहंकार जलाना है. अपने रामलला खातिर इतना न कर पाओगे. अरे शबरी का जूठा बेर खाओगे. तब पुरुषोतम कहलाओगे. वंशीका की कविता पाठ से उत्साहित होकर मंच का संचालन कर रही मिमांसा ने भी कविता का पाठ किया. मिमांसा ने देश में चल रहे विरोधाभास पर अपनी कविता मेरा भारत महान का पाठ किया. उसने कहा मेरा भारत महान है. यहां लड़ रहे राम और रिजवान है. बन रहे मंदिर और मस्जिद तोड़ पुश्तैनी मकान. हां, मेरा भारत महान है. खाने को रोटी नहीं. पहनने को धोती नहीं. पढ़ाई इन युवाओं से होती नहीं और सीना ठोक खुद को बता रहे हिंदू और मुसलमान है. हां, मेरा भारत महान है. जेब में कट्टा हाथ में तलवार और मुंह पे गाली लिये पूजे जा रहे अल्लाह और भगवान है. हां, मेरा भारत महान है. धर्म के नाम पे चल रही नफरत की दुकान है. केसरी रंग हिंदू और हरा मुसलमान है. यहां इंसान बेच रहा अपना ईमान है. ये है मेरा भारत और मेरा भारत महान है. भ्रूण हत्या पर बेंसन स्कूल की बच्चियों ने दी प्रस्तुति-भ्रूण हत्या पर बेंसन वर्ल्ड स्कूल की बच्चियों ने शानदार प्रस्तुति दी. बच्ची के जन्म पर एक मां की पीड़ा को बखूबी मंच से उन्होंने अपने नृत्य से उतारा. जिसे हॉल में बैठे अतिथि और बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा. इसके अलावा नासरीगंज की राजनंदनी ने …प्रेम बिना लागे जग सूना पर नृत्य की प्रस्तुति दी. साथ ही सुहानी कुमारी ने …राधा कैसे ना जले गाने पर नृत्य पेश किया. वहीं सुहानी ने अपनी दूसरी प्रस्तुति में महिलाओं को तलवारबाजी और लाठी चलाने में पारंगत बनने के लिए प्रेरित किया. मंच पर उसने तलवारबाजी और लाठी की कला दिखायी.

आपके भविष्य का पहला स्टेप

एबीआर फाउंडेशन स्कूल के सचिव डॉ पृथ्वी पाल सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके भविष्य का पहला स्टेप है. इसके बाद आपके सामने नयी-नयी चुनौतियां आयेंगी. उन्हें पार पाने के लिए आपको तीन चीजों का ख्याल रखना जरूरी है. कड़ी मेहनत, समझदार और अनुशासित रहना होगा. ये तीन चीजें जिन्होंने अपने जीवन में ढाल लीं. वह कामयाबी के शिखर पर जरूर पहुंचेगा. इस दौरान आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी होगी.

पूरे देश में शिक्षा और कृषि के लिए जाना जाता है रोहतास

जिला कृषि पदाधिकारी रामकुमार ने कहा कि रोहतास जिले का नाम पूरे देश में है. यह जिला शिक्षा और कृषि के लिए जाना जाता है. इसे धान के कटोरा के रूप में लोग जानते हैं. वहीं बिहार के सबसे शिक्षित जिले में इसकी गणना होती है. इसलिए मैं आपको केवल यहीं कहूंगा कि आप अपना लक्ष्य बनाइये और उसी के अनुसार तैयारी किजिए. निश्चित ही आप सफल होंगे. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं एक आइआइटीएन से मिला, तो उनसे पूछा कि आप कितने घंटे पढ़ते हैं, तो इसपर उनका जवाब आया है कि मैं हमेशा पढ़ता हूं.पढ़ाई का कोई टारगेट नहीं है. आइआइटी क्रैक करना टारगेट है.

अपनी योग्यता के अनुसार सपना देखिए

डीपीओ समग्र शिक्षा रोहित कुमार ने अपने संबोधन की शुरुआत एक शेर की. उन्होंने कहा कि चांद सितारे जिनके हो मोहताज, भीख न मांगों न उनसे उजाले की, बंद आंखों से कुछ ऐसा करो कि आंख खुल जाये आंख वालों की, जिसपर जमकर तालियां बजी. उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि अपनी योग्यता के अनुसार सपना देखें और इसे पूरा करने के लिए जमकर मेहनत करें. तभी आपका सपना पूरा होगा.

बच्चों में अनुशासन का हो रहा क्षय

जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल शिक्षक और बच्चों के बीच वह प्रेम नहीं दिखता है, जो हमारे दौर में रहता था. छात्रों में अनुशासन का क्षय हो रहा है, जिसमें सुधार लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सपने बड़े देखने चाहिए, जिसे पाने में तकलीफ भी बड़ी होगी. तभी सफलता बड़ी होगी. साथ ही बच्चों को अभी से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. ताकि लक्ष्य प्राप्ति आसान हो जाये. बीच में लक्ष्य बदलने से भटकाव आता है, जिससे लक्ष्य तक पहुंचने में परेशानी आती है.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के स्पॉन्सर

एबीआर फाउंडेशन स्कूल सासाराम, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय डेहरी, महिला महाविद्यालय डालमियानगर, बेंसन वर्ल्ड स्कूल सासाराम, मां ताराचंडी इंस्टीट्यूट सासाराम, सर्वोदय बीएड कॉलेज, शकुंतल बीएड कॉलेज, राजेंद्र विद्यालय सासाराम, ईश्वरचंद विद्यालसागर स्कूल सासाराम, स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल सासाराम, जीएस रेजिडेंसियल स्कूल सासाराम, राम किशोर सिंह महाविद्यालय डिहरी, डेडीकेटड पब्लिक स्कूल सासाराम, सहकारिता कांग्रेस प्रदेश उपाध्याक्ष रमेश कुमार पांडेय, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल सासाराम, अवधूत भगवान महाविद्यालय सासाराम, रोहतास महिला महाविद्यालय सासाराम, इंडियन पब्लिक स्कूल किड्स गार्डन, अक्यूमिनस चिल्ड्रन स्कूल सासाराम, बुद्धा मिशन स्कूल सासाराम रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है