बाइक से स्टंट कर पोस्ट करना पड़ा महंगा, 7000 रुपये लगा जुर्माना
सोशल मीडिया पर भी जिला पुलिस की पैनी नजर, नगर थाने के पास बाइक से स्टंट कर इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट
सासाराम नगर. अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ भी पोस्ट कर अपने दोस्तों के बीच भौकाल बनाने वाले होशियार हो जाएं. जिला पुलिस आपके सोशल मीडिया एकाउंट पर पैनी नजर बनाये हुये है. जिला पुलिस ने इसकी धमक सोमवार को एक बाइक जब्त कर दिखा दी है. स्ट्रीट फ्लाइ बीआर 24 बाइकर इंस्ट्राग्राम आइडी हिमांशु कुमार ने एक बाइक स्टंट का वीडियो पोस्ट किया था. इसपर जिला पुलिस की नजर पड़ी, तो उसने स्थल की जांच की, तो वह स्टंट का वीडियो पुरानी जीटी रोड पर नगर थाने के सामने की निकली. पुलिस ने बाइक चालक से पूछताछ की, तो वह बाइक रिजस्ट्रेशन नंबर-बीआर 24 एन 8204 ने यह स्वीकार किया की यह स्टंट मेरे द्वारा किया गया है. उससे स्टंट करने का कारण पूछा गया, तो उसने इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस संबंध में एसपी रोशन कुमार ने बताया कि इस तरह का स्टंट जानलेवा हो सकता है. यह स्वंय या आमजनों के जीवन को खतरे में डाल सकता है. इसको लेकर जिला पुलिस ने तत्परता से निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चालक व बाइक दोनों जब्त कर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया. एसपी के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग ने बाइक पर 7000 रुपये का जुर्माना लगाया. एमवीआइ ने बताया कि यह डेंजरस ड्राइविंग के श्रेणी में आता है. चालक व बाइक को अनुमंडल दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया. पुलिस ने जिले के युवाओं से अपील की है कि बाइक से स्टंट नहीं करें. यह गैर विधिक व यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. जीवन अमूल्य है. यह कृत जानलेवा हो सकता है. ऐसे वीडियो की सोशल मीडिया पर बाढ़: युवाओं में सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट करने की प्रचलन बढ़ी है. अपने दोस्त मंडली में खुद को बेहतर बताने के लिए युवा बाइक और कार स्टंट कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया के एकाउंट ऐसे वीडियो से भरे हुए हैं, जिसपर जिला पुलिस नजर अब पड़ने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
