एसडीपीओ ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

अधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

By ANURAG SHARAN | September 28, 2025 3:54 PM

संझौली.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साकेत कुमार ने शनिवार की रात करीब नौ बजे संझौली पहुंचकर विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसडीपीओ ने कहा कि पूजा पंडाल के चारों ओर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए. पर्याप्त रोशनी, पानी और वॉलेंटियर की तैनाती रखी जाये. सुरक्षा की दृष्टि से हवन कुंड को पंडाल से बाहर रखा जाये और यथासंभव अग्निशामक की व्यवस्था भी की जाये. पंडाल निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, बीडीओ प्रभा कुमारी, थानाध्यक्ष पूनम कुमारी और बिक्रमगंज अध्यक्ष ललन कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है