बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े की पांच लाख रुपये की छिनौती
घर बनाने के लिए बैंक से रुपये निकासी कर लौट रहे थे
सतसा पुल के पास हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
कोचस.
थाना क्षेत्र के बलथरी-सावनडिहरी पथ पर सतसा पुल के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक ग्राहक से पांच लाख रुपये की छिनौती कर फरार हो गये. इस संबंध पीड़ित ने कोचस थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित सतसा गांव निवासी ओमप्रकाश साह ने बताया कि वह घर बनाने की उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से ेपांच लाख रुपये की राशि निकाल कर इ-रिक्शा से अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान सतसा पुल के पास बैंक से पीछे लगे बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे से भरा झोला लेकर चंपत हो गये. उन्होंने इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर जाने वाले विभिन्न रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
