नाबालिग के अपहर्ता को एक माह में भी नहीं पकड़ सकी पुलिस

Sasaram News. शहर के एक मुहल्ले से गत 18 मई से एक 17 वर्षीय किशोरी लापता है. इसकी सूचना पर अपना व्यवसाय छोड़ दूसरे दिन पिता कोलकाता से भागा-भागा आया.

By Vikash Kumar | June 17, 2025 10:03 PM

सासाराम कार्यालय.

शहर के एक मुहल्ले से गत 18 मई से एक 17 वर्षीय किशोरी लापता है. इसकी सूचना पर अपना व्यवसाय छोड़ दूसरे दिन पिता कोलकाता से भागा-भागा आया. रिश्तेदारों में खोजबीन की. रिश्तेदारों के यहां नहीं मिलने पर पड़ोस में खोजबीन की, तो एक युवक जफर खां पिता इस्लाम खां भी गायब मिला. शक होने पर युवक के परिजनों से बातचीत हुई, तो उन्होंने जफर का मोबाइल नंबर दिया, जो उस दिन से अब तक बंद है. पीड़ित पिता ने बताया कि किशोरी की शादी होने वाली थी. उसके लिए एक सोने का चेन बनवाया था. घर में 1.25 लाख रुपया नगद रखा था. वह सब भी गायब है. इसके बाद मैंने नगर थाना में 22 मई को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. प्राथमिकी सं.-396/25 दर्ज हो गयी. लेकिन, अब तक मेरी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है. कई बार थाने की पुलिस से संपर्क किया, लेकिन, कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है