शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

डालमियानगर थाना क्षेत्र में डालमियानगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की

By ANURAG SHARAN | November 23, 2025 3:58 PM

डालमियानगर. थाना क्षेत्र में डालमियानगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 25 लीटर महुआ शराब व 12लीटर देशी शराब जब्त करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. डालमियानगर थानाध्यक्ष रविरंजन गुप्ता ने बताया कि रत्तु बिगहा पेट्रोल पंप के पीछे व डालमियानगर के एसएफ कॉलोनी के बगल में शराब की बिक्री हो रही है. सूचना का सत्यापन के लिए शनिवार की देर शाम छापेमारी की गयी. इस दौरान 25 लीटर महुआ शराब व 06 लीटर लेमन ब्लू देशी शराब जब्त की गयी. पुलिस टीम को देखकर विक्रेता चकमा देकर भागने में सफल रहा. शराब को जब्त करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, डालमियानगर के एसएफ कॉलोनी में शनिवार के रात पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 5.6 लीटर देशी शराब के साथ विक्रेता अजीत कुमार व रामचंद्र को गिरफ्तार किया गया. शराब जब्त करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है