बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित, पांच गांव अंधेरे में

संझौली सहित पूरे जिले में पोल और तार क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप

By ANURAG SHARAN | October 4, 2025 5:34 PM

बारिश और तेज हवा से बिजली विभाग के मानव बल को कठिनाई, आपूर्ति बहाल होने में 2–3 दिन का समय

संझौली.

प्रखंड क्षेत्र सहित पूरे जिले में शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे अचानक आयी तेज हवा और भारी बारिश के कारण बिजली के पोल और तार काफी संख्या में क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. लगातार रुक-रुक कर हो रही हल्की और मध्यम बारिश के कारण बिजली विभाग के कर्मियों को पोल और तार की मरम्मत में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पोल और तार टूट जाने से लगभग पांच दर्जन गांव अंधेरे में हैं. बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रमोदित राकेश पटेल ने बताया कि अगर बारिश बंद भी हो जाती है तो बिजली आपूर्ति बहाल होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है. क्षतिग्रस्त पोल और तार की मरम्मत के लिए विभाग के मानव बल युद्ध स्तर पर कार्यरत हैं. जितना जल्द संभव हो सके, पोल और तार की मरम्मत की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है