छात्र-छात्राओं ने दूरबीन से सोलर सिस्टम के ग्रहों को देखा

Sasaram news. कौशल विकास केंद्र डिजायर विजन में शनिवार की शाम महिला दिवस पर छात्र-छात्राओं को शिक्षक अनुज कुमार ने सोलर सिस्टम के कुछ ग्रहों चांद के केटर एवं नेबुला का दीदार कराया

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:07 PM
an image

सासाराम सदर. शहर के न्यू हसनु मार्केट स्थित कौशल विकास केंद्र डिजायर विजन में शनिवार की शाम महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें केंद्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षक अनुज कुमार ने सोलर सिस्टम के कुछ ग्रहों चांद के केटर एवं नेबुला का दीदार कराया. इस दौरान संस्थान के प्रबंधक विंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता ने भी बच्चों को सभी तरह के ग्रह एवं तारों का अवलोकन कराया. इसमें बच्चों ने ग्रहों का दीदार कर जानकारी ली. ग्रह को अमित कुमार, ऋतिक राज गुप्ता, शीतल कुमारी, पूजा कुमारी, सिमी कुमारी, आयुषी दिव्या, पुष्पा कुमारी, अपराजिता शंकर, सलमा परवीन, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, सररूपा कुमारी, चुनमुन कुमार, सरदार अनिल सिंह, आलोक कुमार चौधरी, पवन सोनकर, किशन कुमार, पंकज कुमार, ज्योति कुमारी, प्रियांशु कुमार, मंटु शर्मा, विनोद सिंह, रमेश प्रसाद, प्रभावती देवी ने देखा. इस दौरान ग्रहों का दीदार करा रहे अनुज कुमार ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चे को मोबाइल फोन की जगह इन ग्रहों की जानकारी दें. इससे बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version