दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश में 54 मकान हुए धराशायी

पीड़ित परिवारों को आपदा से मिलेगी सहायता राशि

By ANURAG SHARAN | October 6, 2025 5:21 PM

सीओ ने राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव से कराया सर्वेक्षण ध्वस्त हुए 54 में 53 माकन कच्चा फोटो -4- तिलौथू में बारिश में गिरे मकानों का सर्वेक्षण करते अंचलकर्मी. ए- बारिश में गिरे मकान के पास खड़े पीड़ित़ प्रतिनिधि, तिलौथू दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 54 लोगों का आशियाना धराशायी हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए सीओ हर्ष हरि ने बताया कि राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव से प्रखंड का सर्वेक्षण कराया गया है. इसमें दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश में भिंसड़ा में एक पक्का का मकान, सरैया में दो कच्चा मकान, चंदनपुर में 16 कच्चा मकान, तिलौथू में 10 कच्चा मकान, भरखोहां में 25 कच्चा मकान यानी कुल 54 मकान धराशायी हो गये. इसमें पंचायत के राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव ने क्षतिग्रस्त घरों का सर्वेक्षण किया है. इसकी रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी गयी है. जैसे ही वहां से स्वीकृति मिलती है, वैसे ही आपदा के तहत ऐसे पीड़ित परिवारों को जिनका आंशिक क्षति व पूर्ण क्षति है, उन्हें आपदा प्रबंधन के माध्यम से सहायता राशि दिलायी जायेगी. वहीं, अब सवाल यह उठता है कि जहां सरकार व पदाधिकारी लोगों को शत प्रतिशत आवास योजना देने की बात करते हैं. अगर प्रखंड में आवास सबको दे दिया गया होता, तो शायद यह 54 मकान इस मूसलाधार बारिश में धराशायी नहीं होते व लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है