अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार, कट्टा व फरसा बरामद
SASARAM NEWS.बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 853/25, दिनांक 18 दिसंबर 2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए और 26 के तहत की गयी है.
प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 853/25, दिनांक 18 दिसंबर 2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए और 26 के तहत की गयी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रोहतास से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 17 दिसंबर की रात करीब 22:05 बजे थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि धारूपुर गांव में मृृत्युंजय सिंह और मुन्नी सिंह, दोनों भाइयों के बीच आपसी लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. इसी दौरान पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान मुन्नी सिंह, पिता स्व. सूर्यवंश सिंह, निवासी धारूपुर, थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके घर में रखे काले बैग से एक कट्टा एवं एक फरसा बरामद किया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. वहीं, उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. इस छापेमारी दल में पुनि प्रदीप कुमार मंडल, पुनि विकास कुमार, सिपाही अशोक कुमार, जय कुमार पांडेय और शंभू कुमार शामिल थे. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
