गोलीकांड के 34 दिन बाद भी अपराधियों का नहीं मिला सुराग

शहर के फजलगंज दुर्गा चौक के पास स्थित अशोक ज्वेलर्स के संचालक अशोक सोनी व उसके पुत्र राजवीर पर गोली चलाने वाले अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका

By ANURAG SHARAN | November 23, 2025 5:32 PM

गत 21 अक्त्तूबर को शहर के फजलगंज दुर्गा चौक के पास हुई थी गोलीबारी स्वर्ण व्यवसायी व उसके बेटे को बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर के फजलगंज दुर्गा चौक के पास स्थित अशोक ज्वेलर्स के संचालक अशोक सोनी व उसके पुत्र राजवीर पर गोली चलाने वाले अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना का पूरा करतूत सीसीटीवी में कैद है. लेकिन, घटना के 34 दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इस संबंध में सासाराम नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गौरतलब हो कि गत 21 अक्तूबर की अहले सुबह करीब तीन बजे अशोक सोनी व उसके पुत्र तीन बजे अपनी जेवर दुकान की पूजा कर रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार अपराधी पहुंचे थे. दुकान मालिक अशोक सोनी ने विरोध किया था, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इसमें गोली से बाप बेटे जख्मी हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है