sasaram News : 473 सरकारी व निजी स्कूलों के 7700 खिलाड़ी दिखायेंगे दमखम
छह से 10 अक्त्तूबर तक होगी जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता
सासाराम ऑफिस. न्यू फजलगंज स्टेडियम खेल का अखाड़ा बनने जा रहा है. आगामी छह से 10 अक्त्तूबर तक जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें कुल 18 खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं होंगी, जिन्हें तीन अलग-अलग आयु वर्गों में विभाजित किया गया है. इस प्रतियोगिता में अब तक जिले के 473 स्कूलों से लगभग 7700 खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके हैं, यानी उक्त 473 स्कूलों के 7700 खिलाड़ी मैदान पर अपना दमखम दिखायेंगे. खेल विभाग की ओर से बताया गया कि प्रतियोगिता में जिले के कोने-कोने से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 को लेकर जिले में तैयारी जोरों पर हैं. शनिवार को डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसमें प्रतियोगिता से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. समीक्षा बैठक में प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी. नगर निगम सासाराम को मैदान की साफ-सफाई का काम दिया गया. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के लिए दो एंबुलेंस की व्यवस्था सिविल सर्जन की ओर से की जायेंगी. साथ ही पानी एटीएम और चलंत शौचालय की सुविधा पीएचइडी विभाग उपलब्ध करायेगा. मैदान में आवश्यक मिट्टी भराई का कार्य मनरेगा और आरसीडी कोचस मिलकर करेंगे. प्रतियोगिता के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव और विधि-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम को दी गयी है. बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी अमृता ओशो, सिविल सर्जन मणिराज रंजन, नगर आयुक्त सासाराम विकास कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी कोचस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष रंजन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा प्रभात कुमार पाठक, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, जय शंकर कुमार, प्रेम प्रकाश कुमार, विकास तिवारी समेत जिले के कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी बैठक में शामिल हुए. मतदाता जागरूकता अभियान से भी जोड़ा जायेगा आयोजन प्रतियोगिता के दौरान छात्रों और आम लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इसे मतदाता जागरूकता अभियान से भी जोड़ा गया है. इसके लिए डीएम ने वरीय उप समाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग नेहा कुमारी को निर्देश दिया कि वे वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप से समन्वय स्थापित करेंगी और मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों को खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रचारित करेंगी. खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्य समय पर पूर्ण करें, ताकि प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा, बल्कि जिले की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करेगा. बैठक के अंत में सभी अधिकारियों और संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि खेल प्रतियोगिता से जुड़ी सभी तैयारी तय समय सीमा के भीतर पूरी हों, ताकि छात्र-छात्राओं की सहभागिता और खेल भावना को बढ़ावा दिया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
