एनसीसी के कर्नल ने लिया जायजा

शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय में एनसीसी की गतिविधियों का किया मूल्यांकन

By ANURAG SHARAN | November 25, 2025 5:07 PM

शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय में एनसीसी की गतिविधियों का किया मूल्यांकन प्रतिनिधि, सासाराम सदर. 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक मंगलवार को तकिया पहुंचे, जहां 4/5 ट्रूप्स श्री शंकर इंटर स्तरीय विद्यालय में नामांकित एनसीसी कैडेटों की उपस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कैडेटों की उपस्थिति, अनुशासन, सैनिक शिष्टाचार, निरंतर अभ्यास, प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा एनसीसी कार्यालय समेत अन्य गतिविधियों का बारीकी से मूल्यांकन किया. प्रशिक्षण के उपरांत कर्नल ने प्रशिक्षण मानकों को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए सीसी पदाधिकारी सेकेंड ऑफिसर सह प्राचार्य अजय कुमार सिंह को बेहतर प्रबंधन एवं प्रशिक्षण में सुधार को बेहतर बनाने और प्रशिक्षण में सुधार करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कैडेटों से संवाद करते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता पढ़ाई है और एनसीसी प्रशिक्षण दूसरी प्राथमिकता है. तकनीक के इस युग में उद्देश्य पूर्ण अध्ययन के साथ एनसीसी का प्रशिक्षण जीवन में श्रेष्ठ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सहायक होगा. मौके पर माला सिन्हा, अमित कुमार, प्रशांत प्रसून्न, अनिल कुमार, रामध्यान सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है