Sasaram News : अब 100 की जगह 200 बच्चियों से गुलजार होगा नौहट्टा का कस्तूरबा विद्यालय
कस्तूरबा विद्यालय नौहट्टा की क्षमता हुई दोगुनी, फर्नीचर व अन्य खरीद की प्रक्रिया शुरू
सासाराम ऑफिस. शिक्षा विभाग ने जिले की बालिकाओं को एक और तोहफा दिया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की ऐसी सूची जारी की है, जिसमें टाइप थ्री केजीबीवी की क्षमता बढ़ायी गयी है. इस सूची में जिले से सिर्फ नौहट्टा कस्तूरबा बालिका विद्यालय (केजीबीवी) का नाम शामिल है. ऐसे में अब नौहट्टा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की क्षमता दोगुनी हो गयी है. इस विद्यालय को की क्षमता 100 से बढ़ाकर 200 कर दी गयी है. इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक अजय यादव ने पत्र जारी किया है, जिसमें उक्त बातों के साथ कहा गया है कि नामांकन के साथ-साथ फर्नीचर व अन्य आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए निविदा की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी. आवश्यक राशि की व्यवस्था करते हुए जिलों को शीघ्र फंड आवंटित किया जायेगा. सरकार के इस निर्णय से खासकर नौहट्टा जैसे प्रखंड में बालिका शिक्षा को नयी मजबूती मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में यह विस्तार ग्रामीण बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. 19 में से 18 प्रखंडों में चलता है केजीबीवी जिले के कुल 19 प्रखंडों में से 18 में कस्तूरबा विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इनमें चेनारी के बाद नौहट्टा में टाइप फोर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित होंगे. जबकि दावथ, कोचस, दिनारा और रोहतास प्रखंडों में टाइप-1 और टाइप-4 श्रेणी के विद्यालय हैं. वहीं अन्य प्रखंडों में सिर्फ टाइप वन के ही केजीबीवी संचालित होते हैं. गौरतलब हो कि टाइप-1 व टाइप-4 दोनों में 100-100 बच्चियों की क्षमता होती है. वहीं टाइप-3 विद्यालयों की खास बात यह है कि इसमें एक साथ 200 बच्चियों को शिक्षा देने की सुविधा होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
