Sasaram News : नागा पासवान का शव पहुंचा पैतृक गांव

तेलंगाना के फार्मासूटिकल कंपनी में विस्फोट में प्रखंड के खिरीआव गांव निवासी 24 वर्षीय नागा पासवान का शव गांव में शनिवार की सुबह पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.

By PRABHANJAY KUMAR | July 5, 2025 9:55 PM

नासरीगंज. तेलंगाना के फार्मासूटिकल कंपनी में विस्फोट में प्रखंड के खिरीआव गांव निवासी 24 वर्षीय नागा पासवान का शव गांव में शनिवार की सुबह पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजन व सगे संबंधी का चीत्कार से पूरा गांव दुखी हो गया. मृतक की पत्नी से सगे संबंधी लिपट लिपट कर रो रहे थे. उनका दूध मुंहा बच्चा एक टक से विलाप को निहार रहा था. पंचायत की मुखिया मंजू देवी, समाज सेवी बिरेंद्र सिंह समेत अन्य पत्नी व परिजनों को ढाढ़ंस बंधा रहे थे. मुखिया ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि की राशि प्रदान की. तथा केंद्र व राज्य सरकार से मृतक के परिजन को उसकी पत्नी, बच्चे के परवरिश के लिए आवास समेत एक करोड़ मुआवजा राशि देने की मांग की. मृतक की अंत्येष्टि गांव में ही सोन नदी तट पर दोपहर में की गयी. पत्नी पूजा कुमारी अपने दूध मुंहे बच्चे को ले दहाड़ मार मार कर पति के निधन का विलाप कर रही थी और ग्रामीण व परिजन ढाढ़स बंधा रहे थे. मृतक की पत्नी पति के उक्त हृदय विदारक घटना में निधन होने के बाद भी हिम्मत जुटाकर शव प्राप्त करने को ले संघर्षरत रही और अंततः सफलता प्राप्त कर शव के साथ गांव पहुंची. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है