डिहरा के ट्रिपल मर्डर का राज फिंगरप्रिंट से सुलझेगा,एफएसएल ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये

SASARAM NEWS.प्रखंड क्षेत्र के डिहरा गांव में बीते सोमवार रात हुए एक ही परिवार के ट्रिपल मर्डर केस की तहकीकात फिंगरप्रिंट के माध्यम से आगे बढ़ेगी. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से तीन खोखा, एक दोनाली बंदूक और कई संदिग्ध स्थानों से फिंगरप्रिंट एकत्र किये हैं.

By ANURAG SHARAN | November 27, 2025 4:13 PM

प्रतिनिधि, दिनारा प्रखंड क्षेत्र के डिहरा गांव में बीते सोमवार रात हुए एक ही परिवार के ट्रिपल मर्डर केस की तहकीकात फिंगरप्रिंट के माध्यम से आगे बढ़ेगी. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से तीन खोखा, एक दोनाली बंदूक और कई संदिग्ध स्थानों से फिंगरप्रिंट उठाये हैं, जो पुलिस को सच्चाई के निकट पहुंचाने में सहायक होंगे. मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार ने भानस थाना में दिये बयान में बताया कि वह शादी समारोह से लौटकर सो रहा था, तभी घर में गोली चलने की आवाज आई. उनकी बेटी दौड़कर आई और बोली कि चाचा ने चाची को गोली मार दी है. जब परिजन देखने गये तो आरोपित ने उन पर भी बंदूक तान दी, जिससे वे भाग निकले. उनके पिता सालीग्राम सिंह ने विरोध किया तो उन्हें भी गोली लगी. घटना के बाद परिवार वाले अपने-अपने घरों में छिप गये. आरोपित ने फिर दोनाली बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिवार ने बताया कि आरोपित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. वहीं रोहतास एसपी रौशन कुमार ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया. एसपी ने कहा कि बरामद हथियार लाइसेंसी प्रतीत होता है, परंतु यह किसका है, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. पुलिस ने बताया कि पहले से आपसी विवाद भी चल रहा था. पूछताछ में पता चला कि रात के समय पति-पत्नी और एक छोटा बच्चा एक ही कमरे में थे, जो घटना से सहमा हुआ है. पुलिस सभी साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है