बच्चों को रोज स्कूल आने के लिए किया प्रेरित

प्रखंड के मध्य विद्यालय नरैना में गांव में घूम-घूम कर लगातार अनुपस्थित चल रहे बच्चों को किया जागरूक

By ANURAG SHARAN | December 1, 2025 3:32 PM

फोटो-2- गांव की गलियों में बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करते हुए एचएम़ प्रतिनिधि, चेनारी प्रखंड के मध्य विद्यालय नरैना में गांव में घूम-घूम कर लगातार अनुपस्थित चल रहे बच्चों के घर जाकर उनके अभिभावकों से मिलकर प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरामन साह ध्वनि विस्तारक यंत्र लेकर गांव में अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया. वहीं, बच्चों को मिलने वाले सरकारी लाभ, शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों व अभिभावकों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है. शिक्षकों के साथ विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं भी नामांकित बच्चों के घर पहुंचे और अपने सहपाठियों को प्रतिदिन विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाचार्य हिरामन साह ने कहा कि ये दक्षताएं ही बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं और इनके बिना आगे की कक्षाओं में प्रगति संभव नहीं है. शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की उपस्थिति, सीखने के स्तर, व्यवहार, गृहकार्य, पठन-पाठन की आवश्यकताओं व विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी. विद्यालय प्रधानाध्यापक ने आग्रह किया कि अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजें, मोबाइल, टीवी के उपयोग पर नियंत्रण रखें, अनावश्यक तुलना न करें तथा बच्चों को पढ़ने-लिखने की प्रेरणा दें. बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर भी विशेष चर्चा हुई. मौके पर विद्यालय की शिक्षक मौजूद रहे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है