आज मां का पट खुलते ही दर्शन करेंगे श्रद्धालु
तैयारी पूरी. झालरों से सजाये गये पूजा पंडाल, भक्तिमय हुआ वातावरण
सासाराम ग्रामीण. शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि आज है. सोमवार को मां का पट खुल जायेगा. पट खुलते ही देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ेगी. लेकिन, सप्तमी से पहले ही शहर दुल्हन की तरह सज कर तैयार है. जगह-जगह पूजा समितियों की ओर से कहीं सड़क के डिवाइडर पर रंगोली बनी लाइटें, तो कहीं जुगनू झालर लगाया है. जिससे जगमगाती रौशनी मनमोहक नजारा बना हुआ है. सूरज ढलते ही जगमगाती लाइट से शहर की सूरत की बदल दे रही है. इसके साथ अलग-अलग रौशनी को परोसने के लिए साज सज्जा में भी लाइटें चार चांद लगा रही हैं. हर ओर रंग-बिरंगी विद्युत झालरें दपदपाने लगी हैं, तो कभी दूधिया, कभी स्वर्णिम प्रकाश में पंडालों की आभा मन मोहने लगी है. देवी गीतों, भक्ति जागरण के आयोजनों से हर ओर मां की महिमा महमह कर रही है. बस, एक दिन की प्रतीक्षा और फिर, आध्यात्मिक पराकाष्ठा का यह पर्व लोक-आस्था के घनीभूत उल्लास में डूब जायेगा. सप्तमी तिथि से मां की पूजा-अर्चना पंडालों में आरंभ होगा. इसके लिए सभी भक्त श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हैं. कहीं भव्य पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं. कहीं पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है. मां की प्रतिमाएं भी पूरी भव्यता-दिव्यता के साथ संवरकर भक्तों को दर्शन देने को तैयार हैं. मां की उपासना का शास्त्रीय पर्व अब लोकोत्सव की ओर बढ़ता जा रहा है. शहर प्रकाश पुंजों से जगमगा रहा है. शहर के तकिया, फजलगंज, प्रभाकर रोड, रौजा रोड व बौलिया सहित अन्य स्थानों का पूजा पंडाल मनमोहक बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
