सासाराम में एयरपोर्ट व डेहरी को जिला बनवा दें विधायक-अध्यक्ष

मांगें पूरी होने पर विधायकों को लड्डू से तौलकर जनता के बीच वितरित करेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स

By ANURAG SHARAN | November 25, 2025 3:45 PM

मांगें पूरी होने पर विधायकों को लड्डू से तौलकर जनता के बीच वितरित करेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस. रोहतास जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सासाराम की नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता और डेहरी के नवनिर्वाचित विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को जीत पर बधाई दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. संगठन के अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि आप दोनों के नेतृत्व में उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्र के साथ रोहतास जिले का सर्वांगीण विकास होगा. सासाराम विधानसभा क्षेत्र की जनता ही नहीं, पूरे जिले के लोगों की सासाराम की विधायक से यह आग्रह है कि वह जिला में एक एयरपोर्ट बनाने का कृपा करें. क्योंकि, आपके पति राज्यसभा के सांसद और आपके सुपुत्र बिहार के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं, इसलिए आपके माध्यम से यह कार्य पूर्ण होने में कोई अधिक परेशानी नहीं होगी. ऐतिहासिक विजय दर्ज करने वाले डेहरी विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह से डेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का यह आग्रह है कि डबल इंजन की सरकार में आप डेहरी को जिला बनाने की कृपा करें. इससे दोनों विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि जिले का सर्वांगीण विकास होगा. रोहतास जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य वीरेंद्र सोनी, संतोष सिंह, रवि वर्मा, रवि कुमार, सुभाष कुमार आदि ने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि आप दोनों नवनिर्वाचित विधायक जनता की मांगों को पूरी कराने में सफल होंगे. अगर, आप उक्त दोनों कार्यों को पूरा कराने में सफल होते हैं, तो आप दोनों को लड्डू से तौल कर उसे दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता के बीच वितरित करने का कार्य रोहतास जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है