साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह की जयंती पर मैट्रिक- इंटर के टॉपर बच्चों को किया सम्मानित
SASARAM NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित राज राजेश्वरी प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को संस्थापक सह सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह की 135 वी जयंती मनायी गयी. वहीं मैट्रिक व इंटरमीडिएट में टॉपर छात्र- छात्राओं को प्रशस्तिपत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
प्रतिनिधि, सूर्यपुरा
प्रखंड मुख्यालय स्थित राज राजेश्वरी प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को संस्थापक सह सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह की 135 वी जयंती मनायी गयी. वहीं मैट्रिक व इंटरमीडिएट में टॉपर छात्र- छात्राओं को प्रशस्तिपत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ में राजा साहब के चित्र पर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं उद्घाटन बीइओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन पांडे व संचालन वरीय शिक्षक संजीत कुमार, विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया. फिर विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने सभी आगंतुकों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. साहित्यकार राजा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बीइओ मनोज कुमार ने कहा कि इस विद्यालय के संस्थापक सह सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह का जन्म 10 सितंबर 1890 को तत्कालीन शाहाबाद जिले के सूर्यपुरा राज परिवार में हुआ था. जो हिंदी की चर्चित कहानी कानों में कंगना के लेखक राजा राधिका रमण सिंह केवल अपनी कथा उपन्यासों के लिए ही नहीं, अनूठी भाषा-शैली के लिए भी ख्याति प्राप्त है. राजा साहब ने अपनी कथा, कहानी के माध्यम से लगभग 50 वर्षों तक हिंदी की सेवा की. उन्होंने 1950 में नयी धारा पत्रिका भी प्रारंभ की. सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय ने कहा कि राजा साहब ने कहानी, गद्य, काव्य, उपन्यास, संस्मरण, सभी विधाओं में साहित्य की रचना की. राम- रहीम , गांधी टोपी, चुंबन और चांटा, नव जीवन, सूरदास जैसे अनेक रचनाएं लिखी. वहीं थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि राजा साहब का संबंध देश के अनेक साहित्यिक,सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थानों से रहा .कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वर्ष 2025 के वार्षिक परीक्षा में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के प्रथम श्रेणी से पास करने वाले टॉपर रहे छात्र छात्राओं को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
मैट्रिक में बालिका वर्ग में सुहानी कुमारी 463 अंक, अंजली कुमारी 453, अनु कुमारी 458, लवली कुमारी 433, फ्रूटी कुमारी 422, को क्रमशः राजा राधिका रमण पुरस्कार, रामनाथ सिंह, सहदेईया देवी पुरस्कार व सुनील सिंह द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं बालक वर्ग में प्रिंस कुमार 468, शिवम कुमार 459, विष्णुकांत पांडे 445, दीपू कुमार 434 अंक प्राप्त करने वाले को सम्मानित किया गया. वहीं इंटरमीडिएट कला संकाय में जिया कुमारी 431 अंक, प्रांजलि कुमारी 429, कुश कुमार 353, बिट्टू कुमार 350 व विज्ञान संकाय में अमन कुमार 441 अंक, रौशन कुमार 422, आभास राज 384, अंकिता कुमारी 377, विवेक कुमार 374 अंक प्राप्त करने वाले को उपरोक्त पुरस्कार के साथ प्रशस्तिपत्र देकर सभी अतिथियों ने सम्मानित किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्ग नवम व दशम में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बीते दिन जिलास्तरीय खेल कूद नाटक में चयनित होने पर सभी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुकेश सिंह, एएसआइ जितेंद्र नारायण विहंगम, विकास कुमार, कुमार, कुमार रंजीत, भरत गिरी, मंटून कुमार, रूबी कुमारी, चौबे सहित विद्यालय परिवार शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
