घर में सो रही महिला से मारपीट करने वाला गिरफ्तार
SASARAM NEWS.रोहतास पुलिस ने बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 856/25 में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह मामला 20 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2), 115(2), 75, 76, 333, 351(2), 352(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रतिनिधि, बिक्रमगंज रोहतास पुलिस ने बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 856/25 में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह मामला 20 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2), 115(2), 75, 76, 333, 351(2), 352(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में एसपी रौशन कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 20 दिसंबर 2025 को बिक्रमगंज थाना अंतर्गत मतुली ग्राम निवासी मुकेश राम की पत्नी ने लिखित आवेदन दिया. आवेदन में उल्लेख किया गया कि घटना के दिन रात करीब 12 बजे वह अपने घर में सो रही थी, तभी गांव के ही अरविंद कुमार ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की. शोर-शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अभियुक्त भाग निकला. पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधानकर्ता अपर उप निरीक्षक एएसआइ उग्रमोहन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें नामजद अभियुक्त अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
