संझौली, काराकाट व बिक्रमगंज में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
सासाराम ऑफिस. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार जिले के संझौली, काराकाट व बिक्रमगंज प्रखंडों के स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकाली. इन रैलियों का उद्देश्य 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था. रैली का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों से होकर पुनः संस्थान परिसर में संपन्न हुआ. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्यकर्मियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों, सामुदायिक उत्प्रेरकों और सुरक्षा प्रहरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. सभी मतदाता करें मतदान, यही है लोकतंत्र की शान जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान रहा. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक योग्य मतदाता का एक वोट लोकतंत्र की मजबूती की नींव है. उन्होंने लोगों से निर्भीक, निष्पक्ष व स्वेच्छा से मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक व सुरक्षा प्रहरियों ने भी मतदाता जागरूकता के महत्व पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए. विदित हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देशन में जिलेभर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
