अधिवक्ता के निधन पर वकीलों ने जताया शोक

बार संघ में आयोजित की गयी शोकसभा

By ANURAG SHARAN | November 10, 2025 3:29 PM

सासाराम कोर्ट.

जिला व्यवहार न्यायालय स्थित रोहतास बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता राजकिशोर सिंह के निधन पर संघ भवन में शोक सभा आयोजित की गयी. शोकसभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुक्तिनारायण तिवारी ने की़ अध्यक्ष ने दिवंगत अधिवक्ता राजकिशोर सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. शोक सभा के बाद दोपहर बाद से सभी अधिवक्ता स्वयं को न्यायिक कार्यो से विरत रखा. ज्ञातव्य हो कि दिवंगत अनिल कुमार सिंह का नौ नवंबर 2025 को बनारस में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी. मूल रूप से नासरीगंज थाना क्षेत्र के शराज बिगहा गांव के निवासी स्वर्गीय सिंह साल 1995 में रोहतास बार एसोसिएशन से सदस्य के रूप में जुड़े थे. इस मौके पर उपस्थित होने वालों में संघ के महासचिव अनिल कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, राममूर्ति सिंह, रामाशीश सिंह, बसंत सिंह, राजेश कुमार, मित्रभान सिंह, धनंजय कुमार, राजन कुमार, शेषमणी राय, धीरज कुमार सिंह, विजय प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार शर्मा, राघवेंद्र कुमार पांडेय, सोनू कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है