sasaram News : मुखिया के सहयोग से पंचायतों को बनाया जायेगा फाइलेरिया मुक्त

sasaram News : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर हितधारक मंच का हुआ गठन

By PANCHDEV KUMAR | March 28, 2025 9:38 PM

सासाराम सदर. जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसके तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था सीफार के तकनीकी सहयोग से तिलौथू प्रखंड की सेवही पंचायत अंतर्गत पतलुका हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विजय शंकर उपाध्याय ने की. इस दौरान जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षा, जीविका, आइसीडीएस विभाग के लोगों के साथ बैठक कर पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए हितधारक मंच का गठन किया गया. इसके पूर्व सिफार संस्था के प्रतिनिधि ने लघु वीडियो के माध्यम से बैठक में मौजूद हाथी पांव से पीड़ित मरीजों के साथ जनप्रतिनिधियों व आमजनों को हाथीपांव होने के कारण और उपचार के बारे में जानकारी दी गयी.

सबका सहयोग बीमारी से दिलायेगी मुक्ति बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया विजय शंकर उपाध्याय ने कहा कि हाथीपांव एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है. हमारे पंचायत में इस बीमारी से काफी लोग पीड़ित है. गांव को इस बीमारी से मुक्ति दिलाने में हम सबकी सहयोग जरूरी है. हाथीपांव बीमारी से अपने पंचायत को मुक्ति दिलाने के लिए मैं सदैव तत्पर हूं. इसमें आप सबों के साथ की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारियों को पंचायत के लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है.

दिव्यांग बन सकते हैं फाइलेरिया के मरीज:

सीएचओ संजू कुमारी ने बताया कि यह बीमारी एक प्रकार के मच्छर के काटने से फैलता है. यह एक संचारी रोग हैं, जो एक से दूसरे व्यक्ति में उक्त मच्छर के काटने से फैलता है. बीमारी के प्रति लापरवाही दिव्यांगता का कारण बन सकता है. इसका बिमारी का लक्षण तकरीबन 10 से 12 वर्षों के बाद दिखाई देता है. एक बार यह बीमारी हो गया, तो इसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए सरकार प्रत्येक वर्ष सर्वजन दवा सेवन अभियान तीन तरह की दवा खिलायी जाती है. पांच वर्ष तक फाइलेरिया का दवा सेवन जरूरी है.

बैठक में हाथीपांव के मरीज शशि शाह, ललिता देवी, सुमन देवी, फेंकू मियां ने अपने पंचायत को हाथीपांव से मुक्त करने का संकल्प लिया. मौके पर वार्ड सदस्य विनीत कुमार, पंच सूर्यमुखी कुंवर, सेविका राधिका देवी, आशा ललिता कुमारी, जीविका दीदी अमरावती देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है