नोखा नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए चलाया स्वच्छता अभियान
नगर पर्षद प्रशासन ने बीते मंगलवार को कई कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया
नोखा. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नगर पर्षद प्रशासन ने बीते मंगलवार को कई कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया. इस दौरान नगर के गढ़ सूर्य मंदिर परिसर सहित नगर के वार्ड 12 में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व नगर पर्षद के सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी नेहा प्रसाद किया. मौके पर नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह, नगर पर्षद के ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र सिंह सहित वार्ड पार्षदों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाते हुए नोखा नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए झाडू उठाया. इस दौरान सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी ने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से 29 अक्तूबर तक चलेगीा. इस दौरान चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, साइकिल प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता का आयोजित किया जायेग. आगे भी कई कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार कर लिया गया है. मौके पर वार्ड पर्षद सुदामा प्रसाद, वार्ड प्रतिनिधि प्रसाद गुप्ता, प्रधान लिपि संजय कुमार, टैक्स दारोगा सत्यनारायण प्रसाद सहित स्वच्छता कर्मी आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
