मकान के मलबे में दबकर मजदूर की मौत, एक जख्मी
SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के नगर पर्षद अंतर्गत घोसियां गांव में शुक्रवार को एक पुराना मकान तोड़ने के दौरान अचानक दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया.
घोसियां गांव में एक पुराने मकान को ध्वस्त करने के समय हुई घटना घायन मजदूर का सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा इलाज प्रतिनिधि, नोखा थाना क्षेत्र के नगर पर्षद अंतर्गत घोसियां गांव में शुक्रवार को एक पुराना मकान तोड़ने के दौरान अचानक दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. मृतक उक्त थाना क्षेत्र के पिपरा बाल निवासी कृष्णा चौधरी व घायल मजदूर उक्त गांव निवासी सिकंदर चौधरी बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसियां निवासी देवमुनि चौधरी का पुराना मकान तोड़ने का कार्य किया जा रहा था. मकान तोड़ने के दौरान अचानक मकान का एक हिस्सा गिर पड़ा. जिसके मलबे में मजदूर कृष्णा चौधरी दब गया. जबकि दूसरा मजदूर सिकंदर चौधरी बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े व हादसे की खबर स्थानीय पुलिस- प्रशासन को दी गयी. सूचना पर अंचल अधिकारी मधुसूदन चौरसिया व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार और पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे. नगर पर्षद से जेसीबी मंगाकर मलबे से कृष्णा चौधरी के शव को बाहर निकाला गया.जबकि घटना में जख्मी मजदूर सिकंदर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की खबर सुनकर नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को समझाते नजर आए. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
