झारखंड ने पश्चिन बंगाल को एक गोल से हराया
SASARAM NEWS. प्रखंड मुख्यालय के पास नगर पंचायत गोड़ारी स्थित रामरूप खेल स्टेडियम में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन के सौजन्य से वर्ष 2025 के अंतिम चरण की विदाई और सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान के उद्देश्य से यह मैच आयोजित हुआ.
रामरूप खेल स्टेडियम में खेला गया फुटबॉल मैच आखिरी दस मिनट में रोहित कुमार का निर्णायक गोल फोटो -4- विजेता टीम को कप प्रदान करते उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन व अन्य. प्रतिनिधी, काराकाट – प्रखंड मुख्यालय के पास नगर पंचायत गोड़ारी स्थित रामरूप खेल स्टेडियम में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन के सौजन्य से वर्ष 2025 के अंतिम चरण की विदाई और सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान के उद्देश्य से यह मैच आयोजित हुआ. मैच की शुरुआत में पूर्व एपीएस स्कूल बुढ़वल के बच्चों के साथ उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन, आमंत्रित अतिथि और दोनों टीमों के खिलाड़ी कतारबद्ध होकर खेल मैदान में पहुंचे. मैदान में मौजूद दर्शकों ने सम्मानपूर्वक खड़े होकर राष्ट्रगान गाया. इसके बाद मुख्य पार्षद ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया. मैच का निर्धारित समय 90 मिनट का रहा, जिसमें 10 मिनट का मध्यांतर शामिल था. मध्यांतर से पहले दोनों टीमों ने गोल करने के लिए लगातार प्रयास किये, लेकिन दोनों ओर के गोल रक्षकों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण कोई टीम बढ़त नहीं बना सकी. मध्यांतर के बाद मुकाबला और भी रोमांचक हो गया. झारखंड की टीम की ओर से अंतिम दस मिनट में स्टॉपर खिलाड़ी रोहित कुमार ने शानदार गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी और जीत सुनिश्चित कर दी. इसके बाद पश्चिम बंगाल की टीम ने बराबरी के लिए भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. झारखंड की टीम के गोल रक्षक के सशक्त प्रदर्शन और बेस्ट खिलाड़ी अमित बौरी की सतर्कता ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. वहीं पश्चिम बंगाल टीम के कप्तान बोलो खान के साथ विदेशी खिलाड़ी जोसेफ लियो, हीरो और शेख के खेल ने दर्शकों को रोमांचित किया. झारखंड की ओर से ब्राइट, गोमो और जोसेफ सहित विदेशी व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया. विदेशी खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और मैच का भरपूर आनंद लिया. निर्णायक की भूमिका मिंटू साह ने निभायी, जबकि क्षेत्र रक्षक अखिलेश कुमार रहे. अमन सिंह व सहयोगी सुरेंद्र सिंह की जोरदार कमेंट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. विजेता टीम के कप्तान मो इकबाल, उपकप्तान सोनू और अन्य खिलाड़ियों को मुख्य पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने विजेता कप प्रदान किया. मैच के सफल आयोजन में रवि कुमार, प्रभु पासवान, राज कुमार, विकास कुमार, संतोष पासवान, सुरेंद्र कुमार सहित मंचासीन राम प्रसन्न तिवारी उर्फ बबुआजी, सुनील प्रजापति, संजय प्रसाद, संतोष गुप्ता, प्रशांत प्रसाद, आलोक प्रसाद, विशाल सोनी (मैच कमेटी अध्यक्ष), विनोद चौधरी, शिक्षक अनिल पासवान सहित कई लोगों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
