शिक्षक दंपती के घर से जेवर व कैश समेत 12 लाख की चोरी

SASARAM NEWS.शहर की घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र आरा रोड स्थित तमन्ना इंडेन गली में शिक्षक दंपती धीरेंद्र कुमार और उनकी पत्नी कंचन कुमारी के घर शुक्रवार की रात चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

By Vikash Kumar | June 14, 2025 9:35 PM

नगर के आरा रोड स्थित तमन्ना इंडेन गली की घटना, पुलिस-स्वान दस्ता की छानबीन बेनतीजा

प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.

शहर की घनी आबादी वाले रिहायशी क्षेत्र आरा रोड स्थित तमन्ना इंडेन गली में शिक्षक दंपती धीरेंद्र कुमार और उनकी पत्नी कंचन कुमारी के घर शुक्रवार की रात चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित धीरेंद्र कुमार भानस उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि उनकी पत्नी कंचन कुमारी नटवार में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. परिवार में दंपती के अलावा उनका 18 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी भी है. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की रात वे सभी लोग घर के ऊपरी मंजिल पर एसी कमरे में सो रहे थे. रात करीब 12 बजे वे नीचे से ऊपर चले गये और सुबह जब वे 5:30 बजे नीचे उतरे तो घर में सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने घर के पिछले हिस्से की खिड़की के स्क्रू खोलकर प्रवेश किया. खास बात यह रही कि चोरों ने केवल नगदी और कीमती गहनों को ही निशाना बनाया, जबकि उसी कमरे में रखे मोबाइल, टैब और लैपटॉप वैसे ही छोड़ दिये . वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फौरन स्वान दस्ता (डॉग स्क्वायड) को बुला. लेकिन, खोजी कुत्ता घर से कुछ दूर जाकर अचानक बैठ गया, इसके कारण टीम के हाथ कुछ खास सुराग नहीं लगे.

जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा: थाना प्रभारी

प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

लोगों में पुलिस के प्रति पनप रहा आक्रोश

इस चोरी ने यह साफ कर दिया है कि अब शहर के रिहायशी और अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाने वाले इलाके भी चोरों के निशाने पर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में गश्ती और निगरानी पूरी तरह नाकाफी है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को गश्ती बढ़ानी चाहिये, ताकि लोग सुरक्षित रह सके. वहीं इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. लोगों में पुलिस की व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है