जदयू का अति पिछड़ा संवाद यात्रा रथ पहुंचा तिलौथू, दी योजनाओं की जानकारी
SASARAM NEWS.JDU's extreme backward dialogue journey chariot has reached Tilauthu.
तिलौथू .
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पटना से पहुंचे जदयू के अति पिछड़ा संवाद यात्रा रथ ने भ्रमण किया. इसकी जानकारी देते हुए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी अशोक कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि यह रथ पटना से नीतीश कुमार ने भेजा है. जिसमें नीतीश सरकार ने अति पिछड़ों के उत्थान क्या किया है, उसकी जानकारी दी जा रही है.संवाद यात्रा रथ तिलौथू बाजार, महाराजगंज, चंदनपुरा, मिर्जापुर, सेवही, भदोखरा, रामडिहरा, केरपा , चूरेसर, भिंसड़ा ,चितौली, जागोडीह , सरैया, निमियाडीह , हुरका आदि गांवों में पहुंचा. जहां लोगों से जन संवाद स्थापित कर नीतीश कुमार की पंचायती राज व्यवस्था एवं नगर निकाय में आरक्षण, अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, स्वतंत्र विभाग का दर्जा ,न्यायिक सेवा में आरक्षण, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय, जननायक पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन केंद्र, मुख्यमंत्री पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कौशल विकास योजना संबंधित कई योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी. रथ का स्वागत जदयू के पूर्व जिला सचिव धीरज मिश्रा ने किया. इस रथ पर गया से चलकर आये प्रदेश प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, मनोज चंद्रवंशी आद लोग थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
