Sasaram News : कोर्ट में पेशी से पहले ही शौचालय का बहाना बनाकर भाग निकला चोर

प्रेमनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय से चोरी करते पकड़ा था पुलिस

By PANCHDEV KUMAR | October 5, 2025 8:57 PM

अकोढ़ीगोला. अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस की कस्टडी से शनिवार को डेहरी कोर्ट परिसर से शौच का बहाना बनाकर एक चोर पेशी से पहले ही फरार हो गया. चोर उक्त थाना क्षेत्र के गोपीगढ़ गांव निवासी गोलू कुमार है़ जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार की शाम करीब छह बजे स्कूल परिसर में आरोपित युवक घुसकर बागवानी का जाली व ग्रिल तोड़ रहा था. तभी रात्रि प्रहरी बिनय कुमार पासवान ने उसे देख लिया और उसे पकड़कर शोर मचाना शुरू किया. चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग इकट्ठा हो गये. घटना की जानकारी पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले गयी. इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी की प्रक्रिया के बाद रविवार को अकोढ़ीगोला थाने की पुलिस पेशी के लिए डेहरी कोर्ट ले गयी. कोर्ट में पेशी में कुछ देर था. इसी दौरान आरोपित ने शौच जाने के लिए कहा. पुलिस बलों ने उसे कोर्ट परिसर में बने शौचालय में भेजा. इसी दौरान आरोपित शौचालय के रोशनदान की जाली तोड़ कूदकर फरार हो गया. जब वह शौचालय से कुछ देर बाद नहीं लौटा, तो पुलिस पदाधिकारी शौचालय ने बाहर निकले की आवाज दी. लेकिन, वह तो शौचालय से फरार हो चुका था. जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो देखा कि शौचालय के रोशनदान में लगा जाली टूटा हुआ है. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की. उसके बाद डिहरी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, अब तक वह पुलिस के पकड़ से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है