खेतों की मिट्टी जांच के साथ संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग जरूरी

प्रखंड की बाराडीह पंचायत के सुकहरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर किसान चौपाल का किया गया आयोजन

By ANURAG SHARAN | December 2, 2025 4:30 PM

फोटो -3- बाराडीह पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम में शामिल लोग. प्रतिनिधि, काराकाट प्रखंड की बाराडीह पंचायत के सुकहरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर मंगलवार को वासंतिक (रबी) महाभियान-2025 के तहत कृषि जनकल्याण चौपाल सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व कृषि समन्वयक अमृत कुमार पाल व सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत ने किया. चौपाल में किसानों को बीज वितरण, मिट्टी जांच, संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने का बढ़ावा देना, फसल अवशेष प्रबंधन के तहत पुआल न जलाने की सलाह दी गयी. किसानों को चेतावनी दी गयी कि जो खेतों में पुआल जलाने पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. इसके बाद कृषि विभाग से किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलेगी. रबी फसलों के जलवायु अनुकूल कृषि कार्य करने, फसलों में लगने वाले रोग व कीटों को व्याधि प्रबंधन की तकनीकी जनकारी दी गयी. बताया गया कि दलहन व तेलहन में चना, मसूर, मटर आदि सरसों, तीसी में खाद व सिचाई के साथ पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों की जानकारी दी गयी. साथ ही बागवानी, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी गयी. किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना, पीएम किसान सम्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. किसानों के स्थानीय समस्याओं को सुना गया तथा समाधान करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर किसान सिहासन सिंह, चन्द्रमा सिंह, राम सुंदर साह, बृजेश कुमार, विजय कुमार सिंह, सुमेर सिंह, विनीत कुमार, शशि कांत सिंह, शमीम अंसारी, अनिता देवी, कौशल्या देवी, प्रियंका देवी सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है