एआइ के बढ़ते उपयोग के बीच नर्सों का तकनीक अनुकूल होना जरूरी

नारायण नर्सिंग कॉलेज में बीएनआरसी और प्रेरणा के सहयोग से हुआ आयोजन

By ANURAG SHARAN | November 30, 2025 4:45 PM

नारायण नर्सिंग कॉलेज में नर्सों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर वेबिनार आयोजित स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण नर्सिंग निर्णय लेने में सहायता कर सकती एआइ प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में बीएनआरसी और प्रेरणा के सहयोग से नर्सों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर एक महत्वपूर्ण वेबिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष डॉ के लता, डीन-सह-प्राचार्या के मार्गदर्शन में हुआ. उप प्राचार्या डॉ श्वेता शर्मा ने सह अध्यक्ष की भूमिका निभायी. इस वेबिनार को विभिन्न संस्थानों के शिक्षकों व नर्सिंग पेशे से जुड़े प्रतिभागियों से प्रतिसाद प्राप्त हुआ. कुल 131 पंजीकरण के साथ इस कार्यक्रम में हेल्थकेयर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एआइ इन हेल्थकेयर विशेषज्ञ, साइबर सुरक्षा सलाहकार, प्रबंधन कोच और कॉर्पोरेट तकनीकी प्रशिक्षक डी ज्ञान सुंदरम ने स्मार्ट प्रलेखन, पूर्वानुमानित रोगी निगरानी, प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली व जोखिम स्कोर को समझने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने बताया कि एआइ तकनीक किस प्रकार नर्सों के दैनिक कार्यों को आसान बनाते हुए महत्वपूर्ण नर्सिंग निर्णय लेने में सहायता कर सकती है. वक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में एआइ के तेजी से बढ़ते उपयोग के बीच नर्सों का तकनीक-अनुकूल होना बेहद आवश्यक है. ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नर्सिंग पेशेवरों को समयानुकूल ज्ञान प्रदान करते हैं, जिससे मरीजों की देखभाल अधिक गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित हो पाती है. वेबिनार के माध्यम से प्रतिभागियों को हेल्थकेयर सेक्टर में एआइ को अपनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल विकसित करने का अवसर मिला. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्वास्थ्य शिक्षा को और सुदृढ़ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है