ऑब्जर्वर ने किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का दिया निर्देश

By ANURAG SHARAN | October 24, 2025 4:30 PM

पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का दिया निर्देश फोटो-4- संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करते अधिकारी. प्रतिनिधि, नोखा नोखा विधानसभा क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को ऑब्जर्वर मिलिंद धर्मराव रामटेके ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, क्षीखिंडा सहित विभिन्न संवेदनशील बूथों का जाजया लिया. ऑब्जर्वर ने चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों से कहा कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. सभी व्यवस्था समय पर पूरी कर ली जाए. निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का महापर्व है. सभी पदाधिकारी व कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें, ताकी चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संभव हो सके. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शैफाली, नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास कुमार मौजूद थे. आरा-सासाराम मुख्य पथ नासरीगंज मोड़ और बराव मोड़ के पास चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए हर हाल में वाहन जांच पूरी ईमानदारी के साथ की जाए. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के नोखा में कुल 163 मतदान केंद्रों की संख्या है, जिसमें 52 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है