आज से पांच प्रखंडों में फिर गूंजेगी महिला संवाद की आवाज

24 मई से दूसरा चरण, नीतिगत भागीदारी व योजनाओं से जागरूकता पर फोकस

By PANCHDEV KUMAR | May 22, 2025 9:54 PM

सासाराम ऑफिस.

जिले में महिला सशक्तीकरण की दिशा में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम का दूसरा चरण आज 24 मई से शुरू हो रहा है. बिहार सरकार एवं जीविका के संयुक्त समन्वयन से संचालित इस कार्यक्रम में अब रोहतास, सूर्यपुरा, संझौली, दावथ व राजपुर प्रखंडों के ग्राम संगठनों में संवाद आयोजित होंगे. पहले चरण में चेनारी, नौहट्टा, करगहर, अकोढ़ीगोला, कोचस, कारकाट, शिवसागर, सासाराम सदर, दिनारा, डेहरी, तिलौथू और बिक्रमगंज जैसे क्षेत्रों में यह संवाद हुआ था. कार्यक्रम में महिलाओं ने न सिर्फ अपनी समस्याएं साझा कीं, बल्कि अपनी आकांक्षाएं भी सामने रखीं. कार्यक्रम के दौरान एलइडी युक्त जागरूकता वाहन गांव-गांव पहुंचेगा. वाहन में तीन प्रकार की लघु फिल्में दिखाई जायेंगी. इनमें दीदियों की सफलता की कहानियों के साथ-साथ लघु उद्योग और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. गुरुवार को प्रथम चरण के अंतिम दिन महिला संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक सहित कई योजनाओं पर चर्चा हुई. नोखा की गीत दीदी ने कहा कि महिला संवाद से उन्हें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी मिली. उन्होंने अगले ही दिन आवेदन किया. वहीं, मधू दीदी ने कहा कि उन्हें इसी महिला संवाद से जानकारी मिली और आवेदन किया, तो मुख्यमंत्री जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्रसव लाभ मिला. नोखा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने महिला संवाद की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं से भागीदारी की अपील की है. महिला संवाद अब जिले में महिलाओं के लिए सिर्फ चर्चा का नहीं, बदलाव का मंच बन चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है