निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता पर दिया जोर
मतदान सामग्री की गुणवत्ता और तैयारी की ली जानकारी
करगहर में डिस्पैच सेंटर का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण फोटो-13- डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के दौरान लगे पदाधिकारियों व कर्मियों से बातचीत करती प्रेक्षक. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस बिहार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत करगहर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को प्रेक्षक ए.सूर्या कुमारी ने बाजार समिति तकिया स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान सामग्री की गुणवत्ता, पूर्णता और वितरण व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. प्रेक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दलों को सामग्री वितरण प्रक्रिया समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में पारदर्शिता, निष्पक्षता व दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की बाधा या विलंब की स्थिति उत्पन्न न हो. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रवार तैयार की गयी सामग्री का मिलान किया और कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली. प्रेक्षक ने अधिकारियों से कहा कि वितरण के समय हर दल को मतदान सामग्री का पूरा किट सुनिश्चित रूप से दिया जाए और उसकी जांच सूची पर हस्ताक्षर के बाद ही वितरण किया जाए. इस अवसर पर निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण की पूरी तैयारी कर ली गयी है और सभी मतदान दलों को निर्धारित समय पर सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. करगहर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सफल मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सतर्कता से काम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
